टुकड़े-टुकड़े दिन बीता, धज्जी-धज्जी रात मिली's image
1 min read

टुकड़े-टुकड़े दिन बीता, धज्जी-धज्जी रात मिली

Meena KumariMeena Kumari
0 Bookmarks 166 Reads1 Likes

टुकड़े-टुकड़े दिन बीता, धज्जी-धज्जी रात मिली
जिसका जितना आँचल था, उतनी ही सौगात मिली

रिमझिम-रिमझिम बूँदों में, ज़हर भी है और अमृत भी
आँखें हँस दीं दिल रोया, यह अच्छी बरसात मिली

जब चाहा दिल को समझें, हँसने की आवाज़ सुनी
जैसे कोई कहता हो, ले फिर तुझको मात मिली

मातें कैसी घातें क्या, चलते रहना आठ पहर
दिल-सा साथी जब पाया, बेचैनी भी साथ मिली

होंठों तक आते आते, जाने कितने रूप भरे
जलती-बुझती आँखों में, सादा-सी जो बात मिली

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts