वसंत's image
0 Bookmarks 77 Reads0 Likes


इन ढलानों पर वसन्त
आएगा हमारी स्मृति में
ठण्ड से मरी हुई इच्छाओं को फिर से जीवित करता
धीमे-धीमे धुन्धवाता ख़ाली कोटरों में
घाटी की घास फैलती रहेगी रात को
ढलानों से मुसाफ़िर की तरह
गुज़रता रहेगा अन्धकार
चारों ओर पत्थरों में दबा हुआ मुख
फिर उभरेगा झाँकेगा कभी
किसी दरार से अचानक
पिघल जाएगा जैसे बीते साल की बर्फ़
शिखरों से टूटते आएँगे फूल
अंन्तहीन आलिंगनों के बीच एक आवाज़
छटपटाती रहेगी
चिड़िया की तरह लहूलुहान

1970

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts