जिन होटलों में मैं रहा's image
2 min read

जिन होटलों में मैं रहा

Manglesh DabralManglesh Dabral
0 Bookmarks 439 Reads0 Likes

जिन होटलों में मैं रहा, उन्हें समझना कठिन था
हालाँकि लोग उनमें एक जैसी मुद्रा में इस तरह प्रवेश करते थे
जैसे अपने घर का कब्ज़ा लेने जा रहे हों
और मालिकाने के दस्तावेज़ उनके ब्रीफ़केस में रखे हुए हों ।
लेकिन मेरे लिए यह भी समझना आसान नहीं था
कि कौन सी रोशनी कहाँ से जलती है और कैसे बुझती है
और कई लैम्प इतने पेचीदा थे कि उन्हें जलाना
एक पहेली को हल करने जैसी ख़ुशी देता था ।
बाथरूम में नल सुन्दर फन्दों की तरह लटकते थे
और किस नल को किधर घुमाने से ठण्डा
और किधर घुमाने से गर्म पानी आता था या नहीं आता था
यह जानने में मेरी पूरी उम्र निकल सकती थी
बिस्तर नीन्द से ज़्यादा अठखेलियों के लिए बना था
और उस पर तकियों का एक बीहड़ स्वप्निल संसार
फिलहाल आराम कर रहा था

यही वह जगह है — मैंने सोचा —
जहाँ लेखकों ने भारी-भरकम उपन्यास लिखे,
जिन्हें वे अपने घरों के कोलाहल में नहीं लिख पाए
कवियों ने काव्य रचे, जो बाद में पुरस्कृत हुए
यहीं कुछ भले लोगों ने प्रेम और ताक़तवरों ने बलात्कार किए
बहुत से चुम्बन और वीर्य के निशान यहाँ सो रहे होंगे
एक दोस्त कहता था सारे होटल एक जैसे हैं
बल्कि दुनिया जितना विशालकाय एक ही होटल है कहीं
जिसके हज़ारों-हज़ार हिस्से जगह-जगह जमा दिए गए हैं
और वह आदमी भी एक ही है
जिसके लाखों-लाख हिस्से यहाँ प्रवेश करते रहते हैं
सिर्फ़ उसके नाम अलग-अलग हैं

आख़िरकार मेरी नीन्द को एक जगह नसीब हुई
जो एक छोटे से होटल जैसी थी, जिसका कोई नाम नहीं था
एक बिस्तर था, जिस पर शायद वर्षों से कोई सोया नहीं था
एक बल्ब लटकता था, एक बाथरूम था,
जिसके नल में पानी कभी आता था कभी नहीं आता था
जब मैंने पूछा — क्या गर्म पानी मिल सकता है नहाने के लिए
तो कुछ देर बाद एक ख़ामोश सा लड़का आया
एक पुरानी लोहे की बाल्टी लिए हुए
और इशारा करके चला गया ।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts