उदासी के रंग's image
1 min read

उदासी के रंग

Kunwar NarayanKunwar Narayan
0 Bookmarks 341 Reads0 Likes

उदासी भी
एक पक्का रंग है जीवन का


उदासी के भी तमाम रंग होते हैं

जैसे

फ़क्कड़ जोगिया

पतझरी भूरा

फीका मटमैला

आसमानी नीला

वीरान हरा

बर्फ़ीला सफ़ेद

बुझता लाल

बीमार पीला


कभी-कभी धोखा होता

उल्लास के इंद्रधनुषी रंगों से खेलते वक्त

कि कहीं वे

किन्हीं उदासियों से ही

छीने हुए रंग तो नहीं हैं ?

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts