
0 Bookmarks 168 Reads0 Likes
इन शोख़ हसीनों की निराली है अदा भी
बुत हो के समझते हैं कि जैसे हैं ख़ुदा भी
घबरा के उठी है मिरी बालीं से क़ज़ा भी
जाँ-बख़्श है कितनी तिरे दामन की हवा भी
यूँ देख रहे हैं मिरी जानिब वो सर-ए-बज़्म
जैसे कि किसी बात पे ख़ुश भी हैं ख़फ़ा भी
मायूस-ए-मोहब्बत है तो कर और मोहब्बत
कहते हैं जिसे इश्क़ मरज़ भी है दवा भी
तुझ पर ही 'सहर' है कि तू किस हाल में काटे
जीना तो हक़ीक़त में सज़ा भी है जज़ा भी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments