
0 Bookmarks 80 Reads0 Likes
जग में आ कर इधर उधर देखा
तू ही आया नज़र जिधर देखा
जान से हो गए बदन ख़ाली
जिस तरफ़ तू ने आँख भर देखा
नाला फ़रियाद आह और ज़ारी
आप से हो सका सो कर देखा
उन लबों ने न की मसीहाई
हम ने सौ सौ तरह से मर देखा
ज़ोर आशिक़-मिज़ाज है कोई
'दर्द' को क़िस्सा मुख़्तसर देखा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments