सृष्टि पर पहरा (कविता)'s image
1 min read

सृष्टि पर पहरा (कविता)

Kedarnath SinghKedarnath Singh
0 Bookmarks 560 Reads2 Likes

जड़ों की डगमग खड़ाऊं पहने
वह सामने खड़ा था
सिवान का प्रहरी
जैसे मुक्तिबोध का ब्रह्मराक्षस-
एक सूखता हुआ लंबा झरनाठ वृक्ष
जिसके शीर्ष पर हिल रहे
तीन-चार पत्ते

कितना भव्य था
एक सूखते हुए वृक्ष की फुनगी पर
महज तीन-चार पत्तों का हिलना

उस विकट सुखाड़ में
सृष्टि पर पहरा दे रहे थे
तीन-चार पत्ते

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts