
0 Bookmarks 71 Reads0 Likes
अब इश्क़ तमाशा मुझे दिखलाए है कुछ और
कहता हूँ कुछ और मुँह से निकल जाए है कुछ और
नासेह की हिमाक़त तो ज़रा देखियो यारो
समझा हूँ मैं कुछ और मुझे समझाए है कुछ और
क्या दीदा-ए-ख़ूँ-बार से निस्बत है कि ये अब्र
बरसाए है कुछ और वो बरसाए कुछ और
रोने दे, हँसा मुझ को न हमदम कि तुझे अब
कुछ और ही भाता है मुझे भाए है कुछ और
पैग़ाम-बर आया है ये औसान गँवाए
पूछूँ हूँ मैं कुछ और मुझे बतलाए है कुछ और
'जुरअत' की तरह मेरे हवास अब नहीं बर जा
कहता हूँ कुछ और मुँह से निकल जाए है कुछ और
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments