रूपांतर's image
1 min read

रूपांतर

Jagdish GuptJagdish Gupt
0 Bookmarks 112 Reads0 Likes


गिरती हुई धारों को
तेज़ हवा के झोंके
फुहारों में बदल देते हैं,

दृश्य से परे
देर तक लहराती रहती हैं,
धारों को काटती हुई फुहारें
और फुहारों को काटती हुई धारें

आँख के आगे
हर तरफ़ छा जाता है,
पानी का रूप भी,
रूपांतर भी ।

भीग जाता है,
त्वचा का वन भी,
वनांतर भी ।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts