हैं अश्क मिरी आँखों में क़ुल्ज़ुम से ज़ियादा's image
1 min read

हैं अश्क मिरी आँखों में क़ुल्ज़ुम से ज़ियादा

IMAM BAKHSH NASIKHIMAM BAKHSH NASIKH
0 Bookmarks 91 Reads0 Likes

हैं अश्क मिरी आँखों में क़ुल्ज़ुम से ज़ियादा

हैं दाग़ मिरे सीने में अंजुम से ज़ियादा

सौ रम्ज़ की करता है इशारे में वो बातें

है लुत्फ़ ख़मोशी में तकल्लुम से ज़ियादा

जुज़ सब्र दिला चारा नहीं इश्क़-ए-बुताँ में

करते हैं ये ज़ुल्म और तज़ल्लुम से ज़ियादा

मय-ख़ाने में सौ मर्तबा मैं मर के जिया हूँ

है क़ुलक़ुल-ए-मीना मुझे क़ुम-क़ुम से ज़ियादा

सौ रक़्स से अफ़्ज़ूँ है परी-रू तिरी रफ़्तार

पाँव की सदा लाख तरन्नुम से ज़ियादा

तकलीफ़-ए-तकल्लुफ़ से किया इश्क़ ने आज़ाद

मू-ए-सर-ए-शोरीदा हैं क़ाक़ुम से ज़ियादा

माशूक़ों से उम्मीद-ए-वफ़ा रखते हो 'नासिख़'

नादाँ कोई दुनिया में नहीं तुम से ज़ियादा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts