आप ने क़द्र कुछ न की दिल की's image
1 min read

आप ने क़द्र कुछ न की दिल की

Hasrat MohaniHasrat Mohani
0 Bookmarks 84 Reads0 Likes

आप ने क़द्र कुछ न की दिल की

उड़ गई मुफ़्त में हँसी दिल की

ख़ू है अज़-बस कि आशिक़ी दिल की

ग़म से वाबस्ता है ख़ुशी दिल की

याद हर हाल में रहे वो मुझे

अल-ग़रज़ बात रह गई दिल की

मिल चुकी हम को उन से दाद-ए-वफ़ा

जो नहीं जानते लगी दिल की

चैन से महव-ए-ख़्वाब-ए-नाज़ में वो

बेकली हम ने देख ली दिल की

हमा-तन सर्फ़-होश्यारी-ए-इश्क़

कुछ अजब शय है बे-ख़ुदी दिल की

उन से कुछ तो मिला वो ग़म ही सही

आबरू कुछ तो रह गई दिल की

मर मिटे हम न हो सकी पूरी

आरज़ू तुम से एक भी दिल की

वो जो बिगड़े रक़ीब से 'हसरत'

और भी बात बन गई दिल की

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts