सुबह's image
0 Bookmarks 266 Reads0 Likes

सुना है रात के परदे में सुबह सोती है

सवेरा उठ के दबे पाँव आएगा हम तक

हमारे पाँव पे रखेगा भीगे, भीगे फूल

कहेगा उठो के अब तीरगी का दौर गया

बहुत से काम अधूरे पड़े हैं, करने हैं

इन्हें समेट के राहें नई तलाश करो

 

नहीं, यकीन करो,

यूँ कभी नहीं होता

सवेरा उठ के दबे पाँव

खुद ना आएगा

ना हो जो शम्मा,

तो हरगिज़ सहर नहीं होती

अगर शुआओं के भाले ना हों

हमारा नसीब

तो नहरें दूध की, ख्वाबों में बहती रहती हैं

ज़मीं घूम के सूरज को चूमती है ज़रूर

शुआएँ फटती हैं,

लेकिन सहर नहीं होती

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts