बिजलियाँ टूट पड़ीं जब वो मुक़ाबिल से उठा's image
2 min read

बिजलियाँ टूट पड़ीं जब वो मुक़ाबिल से उठा

Fani BadayuniFani Badayuni
0 Bookmarks 123 Reads0 Likes

बिजलियाँ टूट पड़ीं जब वो मुक़ाबिल से उठा

मिल के पल्टी थीं निगाहें कि धुआँ दिल से उठा

जल्वा महसूस सही आँख को आज़ाद तो कर

क़ैद-ए-आदाब-ए-तमाशा भी तो महफ़िल से उठा

फिर तो मिज़राब-ए-जुनूँ साज़-ए-अना-लैला छेड़

हाए वो शोर-ए-अनल-क़ैस कि महमिल से उठा

इख़्तियार एक अदा थी मिरी मजबूरी की

लुत्फ़-ए-सई-ए-अमल इस मतलब-ए-हासिल से उठा

उम्र-ए-उम्मीद के दो दिन भी गिराँ थे ज़ालिम

बार-ए-फ़र्दा न तिरे वादा-ए-बातिल से उठा

ख़बर-ए-क़ाफ़िला-ए-गुम-शुदा किस से पूछूँ

इक बगूला भी न ख़ाक-ए-रह-ए-मंज़़िल से उठा

होश जब तक है गला घोंट के मर जाने का

दम-ए-शमशीर का एहसाँ तिरे बिस्मिल से उठा

मौत हस्ती पे वो तोहमत थी कि आसाँ न उठी

ज़िंदगी मुझ पे वो इल्ज़ाम कि मुश्किल से उठा

किस की कश्ती तह-ए-गिर्दाब-ए-फ़ना जा पहुँची

शोर-ए-लब्बैक जो 'फ़ानी' लब-ए-साहिल से उठा

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts