ये जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारो's image
1 min read

ये जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारो

Dushyant KumarDushyant Kumar
0 Bookmarks 6840 Reads0 Likes

ये जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारो 
अब कोई ऐसा तरीक़ा भी निकालो यारो 
दर्द-ए-दिल वक़्त को पैग़ाम भी पहुँचाएगा 
इस कबूतर को ज़रा प्यार से पालो यारो 
लोग हाथों में लिए बैठे हैं अपने पिंजरे 
आज सय्याद को महफ़िल में बुला लो यारो 
आज सीवन को उधेड़ो तो ज़रा देखेंगे 
आज संदूक़ से वे ख़त तो निकालो यारो 
रहनुमाओं की अदाओं पे फ़िदा है दुनिया 
इस बहकती हुई दुनिया को सँभालो यारो 
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता 
एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो 
लोग कहते थे कि ये बात नहीं कहने की 
तुम ने कह दी है तो कहने की सज़ा लो यारो 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts