वो निगाहें सलीब है's image
1 min read

वो निगाहें सलीब है

Dushyant KumarDushyant Kumar
0 Bookmarks 85 Reads0 Likes

वो निगाहें सलीब है

हम बहुत बदनसीब हैं


आइये आँख मूँद लें

ये नज़ारे अजीब हैं


ज़िन्दगी एक खेत है

और साँसे जरीब हैं


सिलसिले ख़त्म हो गए

यार अब भी रक़ीब है


हम कहीं के नहीं रहे

घाट औ’ घर क़रीब हैं


आपने लौ छुई नहीं

आप कैसे अदीब हैं


उफ़ नहीं की उजड़ गए

लोग सचमुच ग़रीब हैं.

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts