कैसे मंज़र सामने आने लगे हैं's image
1 min read

कैसे मंज़र सामने आने लगे हैं

Dushyant KumarDushyant Kumar
0 Bookmarks 14374 Reads0 Likes

कैसे मंज़र सामने आने लगे हैं 
गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं 
अब तो इस तालाब का पानी बदल दो 
ये कँवल के फूल कुम्हलाने लगे हैं 
वो सलीबों के क़रीब आए तो हम को 
क़ायदे क़ानून समझाने लगे हैं 
एक क़ब्रिस्तान में घर मिल रहा है 
जिस में तह-ख़ानों से तह-ख़ाने लगे हैं 
मछलियों में खलबली है अब सफ़ीने 
इस तरफ़ जाने से कतराने लगे हैं 
मौलवी से डाँट खा कर अहल-ए-मकतब 
फिर उसी आयात को दोहराने लगे हैं 
अब नई तहज़ीब के पेश-ए-नज़र हम 
आदमी को भून कर खाने लगे हैं 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts