
0 Bookmarks 112 Reads0 Likes
विषादप्यमृतं ग्राह्यममेध्यादपि काञ्चनम्।
नीचादप्यत्तमां विद्यां स्त्रीरत्नं दुष्कुलादपि।।
इन ४ चीजो को हमेशा याद रखे
1- विष में से अमृत निकले तो निकाल लेना चाहिए,
2- यदि सोना गन्दगी में भी पड़ा हो तो भी उसे धो कर अपनाये,
3- ज्ञान अगर निचले कुल में जन्मे व्यक्ति से मिले तो भी उसे ग्रहण कर लेना चाहिए,
4- उसे प्रकार यदि कोई कन्या जो बदनाम घर से हो, और आप को उसे कोई
सीख मिले तो उसे ग्रहण कर लेना चाहिए|
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments