ये बुत फिर अब के बहुत सर उठा के बैठे हैं's image
1 min read

ये बुत फिर अब के बहुत सर उठा के बैठे हैं

Bismil AzimabadiBismil Azimabadi
0 Bookmarks 109 Reads0 Likes

ये बुत फिर अब के बहुत सर उठा के बैठे हैं

ख़ुदा के बंदों को अपना बना के बैठे हैं

हमारे सामने जब भी वो आ के बैठे हैं

तो मुस्कुरा के निगाहें चुरा के बैठे हैं

कलेजा हो गया ज़ख़्मी फ़िराक़-ए-जानाँ में

हज़ारों तीर-ए-सितम दिल पे खा के बैठे हैं

तुम एक बार तो रुख़ से नक़ाब सरका दो

हज़ारों तालिब-ए-दीदार आ के बैठे हैं

उभर जो आती है हर बार मौसम-ए-गुल में

इक ऐसी चोट कलेजे में खा के बैठे हैं

ये बुत-कदा है इधर आइए ज़रा 'बिस्मिल'

बुतों की याद में बंदे ख़ुदा के बैठे हैं

पसंद आएगी अब किस की शक्ल 'बिस्मिल' को

नज़र में आप जो उस की समा के बैठे हैं

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts