न अपने ज़ब्त को रुस्वा करो सता के मुझे's image
1 min read

न अपने ज़ब्त को रुस्वा करो सता के मुझे

Bismil AzimabadiBismil Azimabadi
0 Bookmarks 133 Reads0 Likes

न अपने ज़ब्त को रुस्वा करो सता के मुझे

ख़ुदा के वास्ते देखो न मुस्कुरा के मुझे

सिवाए दाग़ मिला क्या चमन में आ के मुझे

क़फ़स नसीब हुआ आशियाँ बना के मुझे

अदब है मैं जो झुकाए हुए हूँ आँख अपनी

ग़ज़ब है तुम जो न देखो नज़र उठा के मुझे

इलाही कुछ तो हो आसान नज़'अ की मुश्किल

दम-ए-अख़ीर तो तस्कीन दे वो आ के मुझे

ख़ुदा की शान है मैं जिन को दोस्त रखता था

वो देखते भी नहीं अब नज़र उठा के मुझे

मिरी क़सम है तुम्हें रहरवान-ए-मुल्क-ए-अदम

ख़ुदा के वास्ते तुम भूलना न जा के मुझे

हमारा कौन ठिकाना है हम तो 'बिस्मिल' हैं

न अपने आप को रुस्वा करो सता के मुझे

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts