ख़िज़ाँ जब तक चली जाती नहीं है's image
1 min read

ख़िज़ाँ जब तक चली जाती नहीं है

Bismil AzimabadiBismil Azimabadi
0 Bookmarks 80 Reads0 Likes

ख़िज़ाँ जब तक चली जाती नहीं है

चमन वालों को नींद आती नहीं है

जफ़ा जब तक कि चौंकाती नहीं है

मोहब्बत होश में आती नहीं है

जो रोता हूँ तो हँसता है ज़माना

जो सोता हूँ तो नींद आती नहीं है

तुम्हारी याद को अल्लाह रक्खे

जब आती है तो फिर जाती नहीं है

कली बुलबुल से शोख़ी कर रही है

ज़रा फूलों से शरमाती नहीं है

जहाँ मय-कश भी जाएँ डरते डरते

वहाँ वाइज़ को शर्म आती नहीं है

नहीं मिलती तो हंगामे हैं क्या क्या

जो मिलती है तो पी जाती नहीं है

जवानी की कहानी दावर-ए-हश्र

सर-ए-महफ़िल कही जाती नहीं है

कहाँ तक शैख़ को समझाइएगा

बुरी आदत कभी जाती नहीं है

घड़ी भर को जो बहलाए मिरा दिल

कोई ऐसी घड़ी आती नहीं है

हँसी 'बिस्मिल' की हालत पर किसी को

कभी आती थी अब आती नहीं है

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts