वो सुन कर हूर की तारीफ़ पर्दे से निकल आए's image
1 min read

वो सुन कर हूर की तारीफ़ पर्दे से निकल आए

Bekhud DehlviBekhud Dehlvi
0 Bookmarks 64 Reads0 Likes

वो सुन कर हूर की तारीफ़ पर्दे से निकल आए

कहा फिर मुस्कुरा कर हुस्न-ए-ज़ेबा इस को कहते हैं

अजल का नाम दुश्मन दूसरे मा'नी में लेता है

तुम्हारे चाहने वाले तमन्ना इस को कहते हैं

मिरे मदफ़न पे क्यूँ रोते हो आशिक़ मर नहीं सकता

ये मर जाना नहीं है सब्र आना इस को कहते हैं

नमक भर कर मिरे ज़ख़्मों में तुम क्या मुस्कुराते हो

मिरे ज़ख़्मों को देखो मुस्कुराना इस को कहते हैं

ज़माने से अदावत का सबब थी दोस्ती जिन की

अब उन को दुश्मनी है हम से दुनिया इस को कहते हैं

दिखाते हम न आईना तो ये क्यूँ कर नज़र आता

बशर हूरों से अच्छा तुम ने देखा इस को कहते हैं

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts