मेरा पता's image
1 min read

मेरा पता

Amrita PritamAmrita Pritam
0 Bookmarks 4636 Reads10 Likes


आज मैंने
अपने घर का नम्बर मिटाया है
और गली के माथे पर लगा
गली का नाम हटाया है
और हर सड़क की
दिशा का नाम पोंछ दिया है
पर अगर आपको मुझे ज़रूर पाना है
तो हर देश के, हर शहर की,
हर गली का द्वार खटखटाओ
यह एक शाप है, यह एक वर है
और जहाँ भी
आज़ाद रूह की झलक पड़े
— समझना वह मेरा घर है।

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts