
0 Bookmarks 146 Reads0 Likes
फूलों में अगर है बू तुम्हारी
काँटों में भी होगी ख़ू तुम्हारी
उस दिल पे हज़ार जान सदक़े
जिस दिल में है आरज़ू तुम्हारी
दो दिन में गुलू बहार क्या की
रंगत वो रही न बू तुम्हारी
चटका जो चमन में ग़ुंचा-ए-गुल
बू दे गई गुफ़्तुगू तुम्हारी
मुश्ताक़ से दूर भागती है
इतनी है अजल में ख़ू तुम्हारी
गर्दिश से है महर-ओ-मह के साबित
उन को भी है जुस्तुजू तुम्हारी
आँखों से कहो कमी न करना
अश्कों से है आबरू तुम्हारी
लो सर्द हुआ मैं नीम-बिस्मिल
पूरी हुई आरज़ू तुम्हारी
सब कहते हैं जिस को लैलतुल-क़द्र
है काकुल-ए-मुश्क-बू तुम्हारी
तन्हा न फिरो 'अमीर' शब को
है घात में हर अदू तुम्हारी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments