नज़्म : लता मंगेशकर's image
1 min read

नज़्म : लता मंगेशकर

Aalok ShrivastavAalok Shrivastav
0 Bookmarks 71 Reads0 Likes

जिसकी आवाज़ है मंदिर के तरन्नुम जैसी
जिसकी आवाज़ है मस्जिद के तबस्सुम जैसी
जिसकी आवाज़ से गिरिजा की सदा आती है
जिसकी आवाज़ से शबदों की दुआ आती है

जिसकी आवाज़ से लोरी में शहद घुलता है
जिसकी आवाज़ से सरगम का जहाँ खुलता है
जिसकी आवाज़ से जीवन ने चहकना सीखा
जिसकी आवाज़ से इस दिल ने बहकना सीखा

जिसकी आवाज़ से चाहत को वफ़ाएँ आईं
हुस्न को नाज़, हसीनों को अदाएँ आईं
जिसकी आवाज़ ने नग़मों को अमर कर डाला
गीत को, नज़्म को, ग़ज़लों को अमर कर डाला

हम जिस आवाज़ के साये में सदा रहते हैं
उसको ही नूर का, ख़ुशबू का पता कहते हैं
सारी दुनिया में, उसे लोग लता कहते हैं

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts