किस अज्ञात इशारे पर's image
1 min read

किस अज्ञात इशारे पर

दूधनाथ सिंहदूधनाथ सिंह
0 Bookmarks 45 Reads0 Likes

यह एक नया दिन है— ख़ून में नहाई सदियों के बाद—यह मौन अट्टहास।
न्याय की आशा में बाँधे हुए तुम्हें—मैं ताक रहा हूँ बूँद-बूँद टूटते आकाश में अँधेरा चिड़ियों की आँखें निचोड़ रहा है बदली की तंग गलियों में दस्ते पर उतर रहे हैं... एक नया दिन है यह... मेरे प्यार! चारों ओर युद्ध चल रहे हैं सभी समझते हैं इतनी भयावह नीरवता का अर्थ।
कुछ नहीं होगा—यदि मैंने बाँहों में सारा इतिहास गुज़ार दिया यदि मैंने आँखों पर उगा लिया फिर ताजमहल, यदि मैंने तुम्हारी हज़ार-हज़ार बरुनियों पर एक-एक गीत लिखे यदि मैंने रोम-रोम चहचहाते चुंबनों से भरे। कुछ नहीं होगा—यदि मैंने छीलकर उँगलियाँ भी रख दीं।
यह एक नया दिन है ख़ून में नहाई सदियों के बाद—यह मौन अट्टहास... किस अज्ञात इशारे पर हरी-हरी पत्तियाँ सुलग उठेंगी? घटना-विहीन मैं घट जाऊँगा? किस अज्ञात इशारे पर तुम मेरे अंतर-संगीत! आधी रात उठकर चल दोगे?

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts