बेटी दिवस एक बेटी की नजर से's image
Poetry1 min read

बेटी दिवस एक बेटी की नजर से

ZindagiZindagi September 27, 2021
Share0 Bookmarks 28 Reads1 Likes



आज मैं बेटी हूँ

कभी बहू भी बनूगीं.

एक ख्वाईश है मेरी,

रुपयों पैसो से न सही

कर्म कर्तव्य से ही

मैं दोनों का फर्ज निभा सकू.

बड़ी बड़ी बातें न सही

छोटी छोटी खुशियां दे सकू.

इसका उसका तेरा मेरा नहीं

सब कुछ हमारा कर सकू.

समस्या जो कोई आन पड़े,

तो बहू बेटी में, न मैं मापी जाऊं

न परायी रहूं, न पराया कहलायी जाऊं

साथ सबके, मैं शायद न चल सकूं

पर धैर्य इतना हो, कि साथ सबका दे सकूं

मैं बाटूं न मायके ससुराल को कभी,

और सब्र इतना ही हो, कि

दोनों ही परिवार अपना हो.

Pratibha Singh Kuch Ankahe Alfaaz

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts