
Share3 Bookmarks 72 Reads6 Likes
विकास के वास्ते,
चर्चा जो खोलें रास्ते!
चौखट पर नन्हें बच्चे,
मन में जिज्ञासा लिए सच्चे!
तरकीब उनमें नई उमंग जगाती,
खुशियां चेहरे पर जगमगाती!
पार कर चुके किशोरावस्था,
जानना चाहते अब सामाजिक व्यवस्था,
उन्हें नवीन कल्पना से सरोकार!
प्रेरणादायक किताबों का चाहते उपहार,
लेखन, निर्देशन और निर्माण का हैं लक्ष्य,
होना हैं इस मनोरंजन की कला में इन्हे दक्ष!
मौजूद संसाधनों पर गौर करते प्रत्यक्ष,
चाहे हरियाली में प्रतीत होता दूरंदेश वृक्ष,
या उजाले की सुबह में व्याप्त संदेश,
खोजते विज्ञान और प्रकृति में कैसे समावेश,
अनूठे इनके खुली आंखों से देखे सपने!
आविष्कार से चाहते देश को अर्पण करना अपने।
- यति
"Go wide, explore and learn new things. Something will surely have a kick for you!"
Be true to yourself &
follow your heart ❤️ !
✨
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments