सलीक़ा's image
Share2 Bookmarks 216 Reads8 Likes

ढ़ल रहा था सूरज

क्षणों में था इत्मीनान,

मिटता गया था सारा

उनका भी गुमान


चांदनी बिखरी थीं फिर

धरा पर कुछ ऐसे,

अंधेरे को मार्मिक

स्पर्श दे रही थीं वो जैसे


कठोर बातों का ना

निकला था कोई निष्कर्ष,

भले हो चुकी थी बहुत

दिमागी विचार-विमर्श


दख़ल हो चुकी थीं

पूरी तरह से खत्म,

रह गया था फिर भी

एक मीठा सा ज़ख्म


हो जाती जैसे

राख सारी भस्म,

हो गई थीं वैसे ही

पूरी रूठने की रस्म


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts