
Share2 Bookmarks 381 Reads3 Likes
दिल का कोना,
जिज्ञासा का होना,
उम्मीद का बीज बोना,
भ्रम का मन से खोना,
स्याही से जज़्बात खोलना,
बात सरल सी बोलना!
अपनापन सदा घोलना!
और एक सुनहरी योजना,
जो ज़रूरी हैं बाद कोरोना!
वो हैं सफाई अभियान को ना छोड़ना!
हाथों को सही ढंग से पर्याप्त धोना,
साफ रखना कार्यस्थल भी रोज़ाना!
सावधानी की ना करना हमें अवहेलना!
चेतावनी के पश्चात थोड़ी हमें बेहेकना,
कठिन हालातों में जूझते नहीं फिर देखना,
तो याद रहे अच्छी आदतों का कोई मेल न
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments