
Share5 Bookmarks 419 Reads9 Likes
कल की थकान,
दुविधा में फंसा मकान,
कला में बढ़ता हुआ रुझान!
या लोगों के सुने हुए बखान!
ज़िम्मेदारी से ताल्लुक रखता वर्तमान!
कितना कुछ इर्द-गिर्द दरमियान!
क्या कुछ महसूस किया आपने?
अकेले ना लगिए उसे यूं मापने!
करिएगा उसे समक्ष अपनों के साझा,
चाहे आप एक तरफा वाले रांझा!
या हो सकती आप अकेली रानी,
लेकिन दिलचस्प है आपकी कहानी!
जो भी होगी मन में आपके हलचल,
आंखों के कोनों में समाया जो जल,
परख सकता समझने वाला उस पल,
जो बीत गया वो ना दोहराने वाला कल!
आपने जो भी जीया अपने अतीत!
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments