
Share0 Bookmarks 19 Reads0 Likes
"गौरये"
नहीं चहकते गौरये
अब मुंडेर पे,
न उतरते हैं आंगन में
चुगने गिरे हुए अनाज के दाने
न फुदकते हैं आकर
घरों के छज्जों पर
न फुर्र-फुर्र उड़ते दिखते हैं इधर-उधर
एक खामोशी आ पसरती है
देर शाम
मुंडेर पर अब
और ढो कर ले जाती है
चीटियां
आंगन में गिरे हुए अनाज के दाने ।
आज कई दिनों से
उदास है बहुत अहाते का अमरूद पेड़
सुना है जब से
उड़ गये हैं दो परिन्दे
जिंदगी के जद्दोजहद में कहीं दूर।
-फाल्गुनी रॉय
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments