"सिखलाने से नहीं आती फकीरी की अदा सारी" - विवेक मिश्र's image
Poetry1 min read

"सिखलाने से नहीं आती फकीरी की अदा सारी" - विवेक मिश्र

विवेक मिश्रविवेक मिश्र March 7, 2022
Share0 Bookmarks 48665 Reads1 Likes

सिखाने से नहीं आती, फकीरी की अदा सारी |

ये रहमत छीन लेती है, जमाने भर की सब यारी ||


हर लम्हा एक कतरा है, हर कतरा भी तो लम्हा है | 

कतराने की मोहब्बत में लम्हे ने ज़िन्दगी हारी ||


चुप बैठोगे तो इल्जामों का करे सौदा बन व्यापारी |

बोलने पर भी तो पागल का करता है फतवा जारी ||


जीवन का मोल पहचाने वक़्त की है समझदारी |

ये दुनिया चार दिन की है व् रातें मुफ्त बेचारी || <

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts