
Share0 Bookmarks 54 Reads1 Likes
नहीं ही होगा यकीं उनको नहीं वो सिर्फ हम ही हो जाते,
वो जो गर जौहरी न होते तो हर एक को न परखने जाते,
टूटे जब से हम तभी से उनका भी कुछ तो गया है शायद,
ज़िंदगी नाम से भला वे क्यूँ फिर यूँ हमें अब तक बुलाते,
दीजिएगा तन्हाइयों को ख्वाबों का सहारा सदा हमदम
जान के अकेलापन को अवसर अक्सर वो मिलने आते,
उदगार हैं तो भला एक ही दिल में हो कैसे बसर इनका,
बिना पर भी परिंदे हौसला भर उड़ान उन तक भर पाते,
फना न होगें अफसाने तो सुनिये सुनाइये इन्हें हँसते गाते,
जज्बात न होते पाक दुआ अगर हमेशा वे कुबूल फरमाते,
इश्क है तो है, मत लगाईये इसमें "मान" की वो सब शर्तें,
सफर है तो है चलना है हमें तो चले चलिए चलते चलाते,
- विवेक मिश्र
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments