बस राज इतना है कि तुम नहीं कुछ जानते's image
Poetry1 min read

बस राज इतना है कि तुम नहीं कुछ जानते

SHAYAR VISHU KINGSHAYAR VISHU KING February 7, 2023
Share0 Bookmarks 66 Reads1 Likes
बस राज इतना है कि तुम नहीं कुछ जानते
पर हम को पता है कि तुम सब हो कुछ जानते

दुनिया से छिपाकर इश्क तुम हमसे करते हो
यह झूठ है कि तुम्हारे घर वाले नहीं जानते

जुबां पे कुछ और दिल में कुछ और है
मैं तुम्हारा और तुम सिर्फ मेरे हो ये सब है जानते 

यह बात अलग है कि तुम मुझे कुछ नहीं बताते
पर जो भी दिल में हो तुम्हारे हम सब है जानते

तुम छोटी-छोटी बात पर जो हर बार रूस जाती हो
तुम्हे इश्क है या फरेब हम सब है जानते

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts