जब हाथ लगी किताबें's image
Kumar VishwasPoetry1 min read

जब हाथ लगी किताबें

Vishal SharmaVishal Sharma March 12, 2022
Share0 Bookmarks 44075 Reads0 Likes

किताबों में जब मन लगने लगा।

पढ़ता रहूँ अजीवन लगने लगा।

जब पढ़ा तब जाना बोलती है ये।

सुकून का खजाना खोलती है ये।

प्यासा था, ढूँढता-फिरता था सैराब।

प्यास बुझ गई जब हाथ लगी किताब।



किताब इक पूरा इंसान होती है।

अपने लेखक की ये जान होती हैं।

किताब में वो लिख देता स्वयं को।

पढ़कर लगता, लिखी हो वयं को

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts