रोशन's image
Share0 Bookmarks 47 Reads0 Likes

"ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।" 


तुझे सूरज कहूँ या चंदा-तुझे दीप कहूँ या तारा-मेरा नाम करेगा रोशन-जग में मेरा राज दुलारा-तुझे सूरज कहूँ या चंदा-तुझे दीप कहूँ या तारा-मेरा नाम करेगा रोशन-जग में मेरा राज दुलारा


मैं कब से तरस रहा था-मेरे आँगन में कोई खेले-नन्ही सी हँसी के बदले-मेरी सारी दुनिया ले ले-तेरे संग झूल रहा है-मेरी बाहों में जग सारा-मेरा नाम करेगा रोशन-जग में मेरा राज दुलारा

तुझे सूरज कहूँ या चंदा-तुझे दीप कहूँ या तारा-मेरा नाम करेगा रोशन-जग में मेरा राज दुलारा


आज ऊँगली ठमके तेरी-तुझे मैं चलना सीख लो-कल हाथ पकड़ना मेरा-जब मैं बूढ़ा हो जाऊ-तू मिला तोह मैंने पाया-जीने का नया सहारा-मेरा नाम करेगा रोशन-जग में मेरा राज दुलारा

तुझे सूरज कहूँ या चंदा-तुझे दीप कहूँ या तारा-मेरा नाम करेगा रोशन-जग में मेरा राज दुलारा


मेरे बाद भी इस दुनिया में-जिन्दा मेरा नाम रहेगा-जो भी तुझको देखेगा-तुझे मेरा लाल कहेगा-तेरे रूप में मिल जायेगा-मुझको जीवन दो बार-मेरा नाम करेगा रोशन-जग में मेरा राज दुलारा-तुझे सूरज कहूँ या चंदा-तुझे दीप कहूँ या तारा-मेरा नाम करेगा रोशन-जग में मेरा राज दुलारा.


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts