
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
मौला मुअला मेरे मौला-मौला मेरे मौला मौला-मेरे मौला मौला मेरे
मौला मौला हो करम-मौला मुअला मेरे मौला-मौला मेरे मौला मौला
मेरे मौला करम हो करम-मेरे मौला करम हो करम-मेरे मौला करम हो करम-मेरे मौला करम हो करम-तुमसे फरियाद करते है हम-तुमसे फरियाद करते है हम-मेरे मौला करम हो करम-मेरे मौला करम हो करम
यह जमीन और यह आसमान-तेरे कब्जे में है दो जहाँ-सब पे तू ही तोह है मेहरबान-हम तेरे दरस जाये कहाँ-तू ही सुनता है सबकी सदा-तू ही रखता है सब का करम-मेरे मौला करम हो करम-मेरे मौला करम हो करम
करम किजिये मौला करम कीजिये मौला-करम कीजिये मौला
करम कीजिये मौला-बेकसों को सहारा मिले-डूबतो को किनारे मिले-सर से तूफान पल में टले -जो तेरा एक इशारा मिले-तू करे जो मेहरबानियाँ-दूर हो जाये हर एक ग़म-मेरे मौला करम हो करम-मेरे मौला करम हो करम-मेरे मौला करम हो करम-मेरे मौला करम हो करम
जाये तो कहाँ जाये तेरे दर केसिवा मौला- तस्तीन कहाँ पाएं तेरे घर के सिवा मौला-इस दुनिया पे तेरे करम का साया मौला-दामन को कहाँ फैलाएं तेरे दर के सिवा मौला मौला-मौला मेरे मौला करम हो-
करम मेरे मौला करम हो करम.
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments