
Share0 Bookmarks 38 Reads0 Likes
उम्मीद ने जब तोडा दिल
दिल ने फिर भी नहीं छोड़ी उम्मीद
कुछ ऐसा सफर चला इश्क़ का
कुछ ऐसी राह इश्क़ की होती है
सामने आ कर जब वो सामने से चला जाए
दिल फिर उसकी चाह में मरा जाए
कुछ ऐसी आह भी इश्क़ की होती है
टूट कर दिल दुकड़ो में बिखरता है
हर पल उस से जुड़ने का बहाना ढूंढता है
हर पल उसको याद करता है
पर कभी उसका नाम धड़कनो से नहीं लेता है
एक चुप्पी लबो पर बनी रहती है
कही किसी को पता ना चल जाए अफसाना हमारे इश्क़ का
में तो बदनाम हुआ हूँ , फ़िक्र है बस तेरे नाम
पर तेरी याद हर धड़कन के साथ चलती रहती है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments