सपने's image
Share0 Bookmarks 67 Reads1 Likes

सपने

____________________

यूक्रेन के बस्तियों में रहने वाले लोगों को

सपने आते है कि

रासिया ने युद्ध रोक दिया हो

बिना किसी शर्त के और

सैनिकों के बच्चों के सपने में

खिलौने लेकर पिता घर वापस आ रहे होते है


तुर्की में रहने वाले लोग सपने देखते है कि

धरती कांपी ही नहीं

कोई मकान गिरा ही नहीं

उसमे दब कर कोई मरा ही नहीं


हर एक त्रासदी गुजर जाने के बाद

बचे हुए लोग देखते है सपने

कि जिनमे वे होते है अपनो के साथ


तुम्हारे जाने के बाद

मैं भी देखता हूं सपना

कि तुम साथ हो

हमेशा की तरफ


दोस्त! मनोवैज्ञानिकों का मत है

कि सपने सिर्फ अचेतन मन में

दमित इच्छाएं होती है

ये सपने जितने खुबसूरत होते है

उससे कहीं ज्यादा भयावह होता है

सपनो का टूट जाना


सभी यादें मानसिक पटल पर उभर आती है

एक आह और सिसकते हुए आवाज़ से

ज्यादा कुछ नहीं बचा होता है

सपना टूटने के बाद

अब भी युद्ध जारी होता है

अब भी भूकंप के बाद

शहर से मलबा हटाया जा रहा होता है

अब भी तुम मुझसे दूर होते हो

इतना दूर कि

तुम्हारे पास पहुंचना

लगभग मुमकिन नहीं रहा।


© विकास गोंड

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts