
Share0 Bookmarks 179 Reads0 Likes
मुझमें बुराई और खुद में अच्छाई ढूँढते हो
जानता हूँ मैं तुम यहाँ मुझ से बड़े रावण हो
जलाते मुझे बार बार पर मैं मरता नहीं कभी
मेरे ज़िन्दा रहने के तुम्हीं सबसे बड़ा कारण हो
सफल कभी हुए नहीं पर करते प्रयास बार बार
असफलताओं के सबसे बड़े तुम उदाहरण हो
अंदर झांक कर देख सको तो देखो एक बार
तुम ख़ुद किए बैठे १०-१० मुखौटे धारण हो
कई बार जलाया पर फिर भी जला मैं कहाँ
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments