मेरे ख्वाब जो हकीकत बने हैं आज.....'s image
Poetry1 min read

मेरे ख्वाब जो हकीकत बने हैं आज.....

vijay ranavijay rana October 2, 2021
Share1 Bookmarks 67 Reads1 Likes

सपनों की जिस चादर को ओढ़कर बिताया था बचपन मैने

आज उसको पंख बनाकर सारा आसमां छू आया हूं मैं


हसरतों से मैं ताका करता था जिस आसमां को कभी

उसके आंचल से लिपटकर हवाओं में तैर आया हूं मैं


वो ख्वाब जो लौट लौट आते थे अधमुंदी पलकों पे मेरी

ज़हे नसीब मेरा कि उन्हें आज हकीकत बना पाया हूं मैं


मेरे  सारे वो सपने, वो ख्वाब जो हकीकत बने हैं आज और पलकों में भी सजें, अब ये नया ख्वाब  संजो लाया हूं मैं

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts