
Share0 Bookmarks 4 Reads0 Likes
इस देश के लोगों को
सियासती रहे हैं बांट
ताकि सत्ता पर जमे
वो करते रहें खुद ठाठ
नेताओं की कुचालों से
हमें रहना होगा सतर्क
यदि हम उनकी बातों
में उलझे बेड़ा होगा गर्क
जनता की समस्याओं को
सुलझाने में सरकारें अक्षम
ऐसे में नेता झूठे दावे करके
अपनी कमी छिपाते हरदम
राजनीतिक जो कुछ भी कहें
उसका करिए गहन पड़ताल
तब आपको पता चल जाएगा
कि सच विकास का क्या हाल
जाते जाते इस साल में लीजिए
हृदय से यह संकल्प मजबूत
राजनीतिकों को नजरंदाज कर
आपसी भाईचारे को रखेंगे अटूट
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments