
Share0 Bookmarks 3 Reads0 Likes
नए साल के पहले हफ्ते में
सर्दी का प्रकोप है भरपूर
तंत्र औरों की दशा भूलकर
बस अपनी मस्ती में मसरूर
कार्यालयों में ठंड का असर
दिख रहा इत उत चहुंओर
अफसरों के दर्प के आगे बौने
अधीनस्थ नाचते बने चकोर
सरकारी कोष को निपटाने की
आकुलता दिखती बहुत उद्दाम
वित्तीय वर्ष के शेष माह में ही
कोष खर्चने को जारी धूमधड़ाम
हे प्रभु सब नीति नियंताओं को
आप ही दीजिए सद्बुद्धि, विवेक
टिकाऊपन को ध्यान में रखके ही
बनाएं विकास योजनाएं अनेक
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments