
बनारस नगर का नाम है
पूरी दुनिया में प्रख्यात
भोले के भक्तों के सिर
पर मां गंगा का भी हाथ
शिव और गंगा भक्तों से
सदा बनारस रहे गुलजार
हर हर महादेव के स्वर करें
जन जन में ऊर्जा का संचार
बाबा विश्वनाथ की यहां हर
पल होती रहती जय जयकार
गंगा में डुबकी लगाकर लोग
लगाते सदा शुभ हो की गुहार
सनातनी परंपरा के लोगों को
मिले भोलेनाथ का आशीर्वाद
भारतीय जन जन के मन में यह
मान्यता कई पीढ़ियों से आबाद
वरुणा और असी के सम्मिलन से
एक और नाम मिला वाराणसी
मनमोहक घाटों पर धुनी रमाते
मिलते नित फक्कड़ी बनारसी
कालभैरव,मां अन्नपूर्णा संग
यहां संकटमोचन भी विराजें
बीएचयू की वृहद ज्ञान धाराएं
समूची दुनिया के माथे पर छाजें
संत रामानंद, कबीरदास यहां की
गुरु शिष्य परंपरा की मिशाल
बीएचयू संस्थापक मालवीयजी ने
यहीं तराशे भारत मां के कई लाल
युगों युगों से पूजित पुण्यदायिनी
रही है काशी की अनुपम माटी
सनातनी परिवार निभा रहे अब
भी इसे पूजने की सुंदर परिपाटी
सप्तपुरियों में अहम इस पावन
पुण्य नगरी काशी का नाम
अब भी सनातनियों को मोक्ष का
यहां मिला करता है सुखद इनाम
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments