बनारस ...'s image
Share0 Bookmarks 17 Reads0 Likes



बनारस नगर का नाम है

पूरी दुनिया में प्रख्यात

भोले के भक्तों के सिर

पर मां गंगा का भी हाथ

शिव और गंगा भक्तों से

सदा बनारस रहे गुलजार

हर हर महादेव के स्वर करें

जन जन में ऊर्जा का संचार

बाबा विश्वनाथ की यहां हर

पल होती रहती जय जयकार

गंगा में डुबकी लगाकर लोग

लगाते सदा शुभ हो की गुहार

सनातनी परंपरा के लोगों को

मिले भोलेनाथ का आशीर्वाद

भारतीय जन जन के मन में यह

मान्यता कई पीढ़ियों से आबाद

वरुणा और असी के सम्मिलन से

एक और नाम मिला वाराणसी

मनमोहक घाटों पर धुनी रमाते

मिलते नित फक्कड़ी बनारसी

कालभैरव,मां अन्नपूर्णा संग

यहां संकटमोचन भी विराजें

बीएचयू की वृहद ज्ञान धाराएं

समूची दुनिया के माथे पर छाजें

संत रामानंद, कबीरदास यहां की

गुरु शिष्य परंपरा की मिशाल

बीएचयू संस्थापक मालवीयजी ने

यहीं तराशे भारत मां के कई लाल

युगों युगों से पूजित पुण्यदायिनी

रही है काशी की अनुपम माटी

सनातनी परिवार निभा रहे अब

भी इसे पूजने की सुंदर परिपाटी

सप्तपुरियों में अहम इस पावन

पुण्य नगरी काशी का नाम

अब भी सनातनियों को मोक्ष का

यहां मिला करता है सुखद इनाम

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts