
Share0 Bookmarks 178 Reads0 Likes
कुछ लोग किसी की खुशी देखकर दुखी होते है,
तो कुछ उसकी खुशी में अपनी खुशी देखते है ।
कुछ लोग किसी को दुःख में देखकर खुश होते है,
तो कुछ उसके दुःख में बराबर से शामिल होते है ।
कुछ लोग किसी को गिराने का षड्यंत्र रचते है,
तो कुछ उन षड्यंत्र को रचने से तोड़ते है ।
कुछ लोग किसी की बुराई करने का मौका ढूंढते है,
तो कुछ उसकी बुराई को उसी की अच्छाई से ढक लेते है ।
कुछ लोग किसी के काम में हमेशा दख़ल देते है,
तो कुछ उसके हर काम में उसकी मदद करते है ।
कुछ लोग किसी के कुछ काम न करने पर ताने देते है,
तो कुछ उसके कुछ न करने पर उसको प्रेरणा देते है ।
कुछ लोग किसी के कठिन समय का फ़ायदा उठाते है,
तो कुछ उसके कठिन समय में उसका साथ देते है ।
कुछ लोग किसी की परेशानियों को और बढ़ा देते है,
तो कुछ उसकी परेशानियों का हल ढूंढ लेते है ।
कुछ लोग किसी को आगे बढ़ने से निरंतर रोकते है,
तो कुछ उसको आगे बढ़ने के अहम मंत्र देते है ।
कुछ लोग किसी की उपलब्धि पर ईर्ष्या करते है,
तो कुछ उसकी उपलब्धि में अपनी उपलब्धि खोजते है ।
: तुषार "बिहारी"
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments