गोवर्धन : प्रकृति का महत्व's image
Article2 min read

गोवर्धन : प्रकृति का महत्व

तुषार "बिहारी"तुषार "बिहारी" October 26, 2022
Share0 Bookmarks 44265 Reads0 Likes

आज गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में मैं आप सभी से अपने कुछ विचार साझा कर रहा हूं

जैसा हम सभी को ज्ञात है कि भगवान श्री कृष्ण ने 7 दिनों तक गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्रदेव द्वारा किए गए अहंकार रूपी अनेक प्रहार और भयावह वर्षा से गांव वालों की रक्षा की थी भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने के पीछे उनका उद्देश्य क्या हो सकता है और वो हमें क्या सीख देना चाहते थे? मैं अपने सूक्ष्म से भी सूक्ष्म ज्ञान से आप सभी से अपने विचार साझा करने का प्रयास कर रहा हूं;

गोवर्धन पर्वत उठाने के कई उद्देश्य हो सकते है लेकिन उनमें से सबसे मुख्य उद्देश्य जो मुझे लगता है वो यह कि जिसका दर्जा ईश्वर से भी ऊपर है वो है प्रकृति, जैसे भगवान श्री कृष्ण ने उसे अपनी छोटी उंगली से उठाकर अपने से ऊपर स्थान दिया और स्वयं भी

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts