आज़ादी का अर्थ's image
Share0 Bookmarks 45692 Reads0 Likes
आज़ादी का अर्थ हम समझ नहीं सकते,
इसका मोल कभी चुका नहीं सकते ।

कतरा कतरा खून से लिखी गई कहानी है,
सेनानियों के बलिदानों की ये अमर कहानी है ।

कितनी ही पढ़ लो किताबें, कितना ही पढ़ लो इतिहास,
इसके दर्द भरे गहरे घाव का हमें नहीं है एहसास ।

इसके खातिर ना जाने कितनी शहादतें हुई,
एक पल ना रहता सुकून ऐसी कितनी रातें हुई ।

दिन भर के अनेक संघर्षो से वो थकते नहीं थे,
अपनी मातृभूमि के खातिर जातियों में बंटते नहीं थे ।

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब हुआ करते थे,
अनेक जातियां थी फिर भी वो भाई हुआ करते थे ।

गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का हुनर जानते थे,
देश के लिए सर्वोच्च फर्ज़ निभाना जानते थे ।

अपनी परवाह किए बिना भविष्य नया लिख रहे थे,
स्वाधीनता का नया बीज इस मिट्टी में बो रहे थे ।<

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts