जाने क्या बात है's image
Poetry1 min read

जाने क्या बात है

त्राणत्राण November 17, 2021
Share0 Bookmarks 89 Reads0 Likes

जाने क्या बात है

घड़ी की टिक टिक की आवाज़ का शोर भी 

ऐसा लगता है जैसे धड़कन कोई टप से नीचे गिर जाती है 

हलक में।


दिल ज़ोर से धड़कता है जैसे डूबने वाला कोई

अनगिनत तमाचे मारता है पानी को

पानी की गलती बूझो तो जाने 


मेरी आँखों के पर्दे में सपने क़ैद नहीं होते

सब धुंधला सा दिखता है 

पुराना कोई सपना फट के बिखर गया हो

मेरे तो ज़हन में भी तारे नहीं टूटते 


पखवारे पखवारे गलता हूँ और 

घूम के पहुँचता हूँ अमावस पे 

फ़लक पे दैजूर सा पसरा हूँ 


मेरी शाखों पे उग आया ठूँठ

जैसे मस्तिष्क में उग आता है अवसाद 

मन का ये घना जंगल 

जुगनू विहीन हो गया है 


जाने दो 

एक अदद ज़िंदगी है

किसी दिन इसे भी अक्ल आएगी।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts