
मैं गलत हूं या सही हूं, साक्ष्य हूं, निर्णय नहीं हूं।
कहीं पर निरपेक्ष हूं,आक्षेप को सहता कहीं हूं।।
फिर मुझे अहसास का बन्धन भला क्यों तोड़ना है।
मैं पथिक हूं,मुझको दिन को रात से भी जोड़ना है।।
गगन के ये चांद तारे, हैं मेरे सहचर ये सारे।
और सूरज की दमक में, दमकते दिन के नजारे।।
साथी हैं सब, मुझे इनका साथ क्योंकर छोड़ना है।
मैं पथिक हूं, मुझको दिन को रात से भी जोड़ना है।।
सोच मैं, अहसास मैं हूं, चल रहा हर श्वास मैं हूं।
आस मैं, विश्वास मैं हूं, अंत का आभास मैं हूं।।
छूटते हर क्षण को, पाने के लिए भी दौड़ना है।
मैं पथिक हूं, मुझको दिन को रात से भी जोड़ना है।।
मेरे अच्छे या बुरे होने का, रहता भ्रम सभी को।
आने जाने का भी,मिल पाता नहीं है क्रम सभी को।।
स्वयं के अनुरूप, जग की कोशिशों को मोड़ना है।
मैं पथिक हूं, मुझको दिन को रात से भी जोड़ना है।।
मुझसे आगे जो चले, मैं उसकी राहें मोड़ता हूं।
अहम को,उन्माद को,अवशेष में कर छोड़ता हूं।।
सहचरों के सफर के व्यवधान को भी तोड़ना है।
मैं पथिक हूं, मुझको दिन को रात से भी जोड़ना है।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments