
Share0 Bookmarks 22 Reads0 Likes
अनुभव से इंसान निखरता,
अनुभव से ही ज्ञान बिखरता,
अनुभव अपने साथ जिए, हरएक पल को दुहराता है।
पुस्तक से जो मनुज न पाता, अनुभव से पा जाता है।।
अनुभव से विन्यास बदलता,
अनुभव से इतिहास बदलता,
अनुभव कहीं, कभी भी, वक्त- बेवक्त काम आ जाता है।
पुस्तक से जो मनुज न पाता, अनुभव से पा जाता है।।
अनुभव है वरदान सरीखा,
जटिल पलों में ज्ञान सरीखा,
अनुभव ही संघर्ष, शोक, विपदा में राह दिखाता है।
पुस्तक से जो मनुज न पाता, अनुभव से पा जाता है।।
अनुभव हर वय का साथी है,
मन का तेल और बाती है,
अनुभव हरएक समस्या से, लड़ने की सीख सिखाता है।
पुस्तक से जो मनुज न पाता, अनुभव से पा जाता है।।
अनुभव है भंडार कर्म का,
जीवन के हर सूक्ष्म मर्म का,
अनुभव बड़े बुजुर्गो का, बच्चों का जीवनदाता है।
पुस्तक से जो मनुज न पाता, अनुभव से पा जाता है।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments